दिल्ली में हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में 19 स्वर्ण झटके

May 31, 2017

Gold Got in skating competition in Delhi

Reference: http://www.khelratna.org/prachi-wins-gold-to-defeat-15-states-skaters-in-all-india-skating-champiuonship/

दिल्ली में हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में नोएडा  के  स्केटर 19 स्वर्ण झटके

दिल्ली के चिल्ला स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अक्षिता ने दो, हर्ष ने दो, आकृति ने एक, अर्जुन ने दो, प्रवीण गुप्ता ने दो, अभय प्रताप ने दो, निष्ठां ने दो, अमय सिंह ने दो, ग्रंथ  मनचंदा ने दो और सहिष्णु ने दो स्वर्ण पदक जीते. इनके अलावा एनाक्षी, अरीज़, रिद्म , तेजल, विराज, आदित्य,आर्यन, यशश्वी, धर्मांश, पावनी, अंश, गौरव, खनक, अद्वैत, अर्शिता, यतीन और आरना ने विभिन्न स्पर्धाओं में रजत और कांस्य पदक जीता. प्रतियोगिता में 300 और 500 मीटर की स्पर्धाएं खेली गई.

Related Post