दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 7-0 से रौंदा
January 30, 2018, Delhi Football

Reference: http://www.khelratna.org/delhi-beat-chhattishgarh-by-7-0/
राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 7-0 से रौंद दिया। रविवार को उड़ीसा के कटक में खेले गए मुकाबले में दिल्ली पूरे मैच में प्रतिद्वंदी टीम पर हावी रही। छत्तीसगढ़ की टीम दिल्ली की खिलाड़ियों के सामने बेबस दिखीं।
मध्यांतर से पहले ही दिल्ली ने बड़ी बढ़त ले ली थी। इसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दिल्ली की ओर से ज्योति बुरेट, प्रेरणा नेगी, दालिमा छिब्बर, के मारगरेट देवी ने शानदार गोल कर टीम को 7-0 से बड़ी जीत दिलाई। अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु ने सिक्किम को 5-0 से हराया। यह जानकारी देल्ही फुटबॉल के प्रवक्ता एनके भाटिया ने दी।