दिल्ली तैराकी में जेनेसिस के तैराकों ने 5 स्वर्ण सहित 15 पदक झटके

September 7, 2017

Swimmers of Genesis swim in Delhi and won 15 medals

Reference: http://www.khelratna.org/global-genesis-swimmers-won-5-gold-in-delhi-state-swimming-championship/

दिल्ली प्रदेश तैराकी प्रतियोगिता में नोएडा के जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वीमिंग कॉम्पलेक्स में 5 सितंबर को समाप्त हुई प्रतियोगिता में जेनेसिस के तैराकों ने 5 स्वर्ण सहित 15 पदक अपनी झोली में डाले। रणबीर सिंह ने सर्वाधिक तीन स्वर्ण पदक झटके।

रणबीर सिंह ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में उम्दा प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। इसके अलावा 50 मीटर फ्री स्टाइल, 4 गुना 50 मीटर मेडले और 4 गुना 50 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रजत पदक अपने नाम किया। वहीं रिद्धराज जी सिंह ने 50 मीटर बटरफ्लाई और 100 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक झटका। वहीं 100 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता। 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में कांस्य पदक अपने नाम किया। रणबीर और रिद्धराज सिंह सगे भाई हैं। जेनेसिस की काश्वी दूबे ने 4 कांस्य पदक जीता। उन्होंने 200, 400, 800 और 1500 मीटर फ्री स्टाइल में पदक जीते। जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक राजीव नागपाल ने बताया कि स्कूल के तैराकों ने दिल्ली राज्य तैराकी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है। भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए यहां के बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिससे बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है।

Related Post