तैराक हाना मल्होत्रा ने जीता स्वर्ण पदक

October 24, 2017

Hana Malhotra

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-sports-16904213.html

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सोनीपत में खेली जा रही राज्यस्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में शहर की तैराक हाना मल्होत्रा ने स्वर्ण पदक जीता। सोमवार को हाना 400 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट के मुकाबले में स्वि¨मग पूल में उतरी थी जिसमें प्रदेश भर के तैराक मुकाबले में थे और शहर की तैराक हाना इस इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। 11 वीं कक्षा की छात्रा हाना अभी तीन इवेंट में पदक की दावेदारी करेगी। हाना का कहना है कि 200 मीटर व 800 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट के अलावा रिले में भाग लेगी, जिसमें पदक जीतने की दावेदारी पेश करेगी।

हाना ने कहा कि इसके बाद नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता खेली जानी है जिसमें प्रदेश के लिए पदक जीतने का दावा रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता का प्रदर्शन बहुत हद तक नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीतने में सहयोग देगा।

Related Post