तैराकी चैंपियनशिप में गौतमबुद्ध नगर का दबदबा

May 31, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16116735.html

जासं, नोएडा : मेरठ में आयोजित प्रदेश जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है। यहां की जलपरियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 व्यक्तिगत समेत कुल 14 रिकॉर्ड तोड़े। अकेले आलिया और नव्या ने पांच-पांच नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं दिशा भंडारी ने भी पाच स्वर्ण पदक झटका। तीनो को बेस्ट स्विमर घोषित किया गया। तीनों खिलाड़ियों की बदौलत ही मेरठ मंडल लड़कियों के वर्ग में चैंपियन बना। जिला तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि जनपद के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में भी इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ये शहर का नाम रोशन करेंगे।

Related Post