तैराकी का ट्रायल छह मई से
May 4, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15963167.html
जासं, नोएडा : ज्ञानश्री स्कूल में छह मई से तैराकी का जिला स्तरीय ट्रायल होगा। सब जूनियर, जूनियर ब्वॉयज व गर्ल्स वर्ग के लिए आयोजित दो दिवसीय ट्रायल में जिले के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। जिला तैराकी एसोसिएशन के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि जिले का ट्रायल पूरा होने के बाद मंडल स्तरीय ट्रायल मेरठ में 13 और 14 मई को होगा। इसके बाद प्रदेश की टीम के लिए चयन होगा। जिला स्तरीय ट्रायल में जो तैराक प्रतिभाग करना चाहते हैं वे वे अपने जन्म प्रमाणपत्र के साथ सुबह सात बजे ज्ञानश्री स्कूल में आ सकते हैं।
ताइक्वांडो चैंपियनशिप 13 मई से
जासं, नोएडा : जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन 13 मई से नोएडा स्टेडियम में चौथे अल्टीमेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। इसमें जिले के खिलाड़ियों के साथ अन्य जिलों और दिल्ली-एनसीआर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट और जूनियर वर्ग में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि चैंपियनशिप में लखनऊ, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य शहरों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 12 मई को खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा। अगले दिन मुकाबले शुरू हो जाएंगे।