तेलंगाना जूनियर गोल्फ के पहले दिन सुखमन की अच्छी शुरुआत

June 22, 2017

Telangana Junior Boys Golf Championship

Reference: http://www.khelratna.org/noida/noida-news/

तेलंगाना जूनियर बॉयज गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दिन नोएडा गोल्फ कोर्स सुखमन सिंह ने अच्छी शुरुआत की. हैदराबाद में खेली जा रही प्रतियोगिता में बुधवार को शहर के इस गोल्फर ने 79 स्ट्रोक खेलकर 18 होल पूरे किये. सुखमन सी कैटेगरी में दमखम दिखा रहे हैं. वहीँ ग्रेटर नोएडा के अर्जुन भाटी पहले दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. वह बी कैटेगरी में खेल रहे हैं.

प्रतियोगिता के सी कैटेगरी में सुखमन तीसरे (दो खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.) स्थान पर काबिज हैं. पहले स्थान पर चंडीगढ़ के जुझार सिंह है, जिन्होंने 75 स्ट्रोक में 18 होल पुरे किये हैं. ऐसे में सुखमन और पहले स्थान पर रहनेवाले गोल्फर में महज़ 4 स्ट्रोक का अंतर है. वहीँ तेलंगाना के मिलिंद सोनी और चंडीगढ़ के मंजीत सिंह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. जिन्होंने सुखमन से एक स्ट्रोक कम खेलकर 18 होल पूरे किये हैं. ऐसे में सुखमन को दूसरे अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ताकि वह टॉप दो में जगह बना पाएं. उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. वहीँ अर्जुन भाटी बी कैटेगरी में बी 18 वे स्थान पर हैं.

Related Post