तीरंदाज चितरंजन ने जीते दो स्वर्ण
May 10, 2017Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-15998828.html
जासं, गुरुग्राम : शहर के तीरंदाजी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग इवेंट में दो स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। 6 से 8 मई तक पुणे (महाराष्ट्र) में खेली गई सीनियर व जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले गुरुग्राम के चितरंजन कुमार ने हरियाणा का नाम रोशन किया। शहर के इस तीरंदाजी खिलाड़ी ने जूनियर स्तर पर 50 मीटर कंपाउंड इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग में चितरंजन ने 50 मीटर कंपाउंड इवेंट में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। यह 16 वर्षीय खिलाड़ी पहले भी कई बार सब जूनियर वर्ग में पदक जीत चुका है। चितरंजन ने बताया कि चैंपियनशिप में देशभर के खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिसमें कड़ा मुकाबला रहा लेकिन वो फाइनल में स्थान पक्का करने में कामयाब रहे थे। फाइनल राउंड में सब से ज्यादा अंक हासिल कर दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहा।