तीरंदाजी के दिग्गज लिंबाराम करेंगे राष्ट्रीय सेमीनार में शिरकत

January 24, 2018

ArcheryArchery legend Limbaram to attend national seminar

Reference: http://www.khelratna.org/limbaram-will-guest-of-honer-of-national-seminar-of-pefi/

तीन ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके तीरंदाज लिंबा राम विजन एंड मिशन ओलंपिक 2020 विषय पर होने वाले राष्ट्रीय सेमीनार के विशिष्ट अतिथि होंगे। देश के सबसे अनुभवी तीरंदाज लिंबाराम भी संबंधित विषय के विभन्न पहलुओं पर अपनी राय देंगे। सेमीनार का आयोजन कनॉट प्लेस के कंवेंशन सेंटर में 9 और 10 जनवरी को होगा। इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 31 जनवरी है।

तीरंदाजी में देश का नाम रोशन करने वाले लिंबाराम को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। 1989 एशियन कप तीरंदाजी में देश को सोने का तमगा दिलाने वाले इस खिलाड़ी से सेमीनार में आने वाले लोग रूबरू हो सकेंगे। साथ ही अपने भविष्य में भारत की ओलंपिक में स्थिति आदि पहलुओं पर चर्चा करेंगे। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित लिंबाराम के अलावा सेमीनार में खेल के कई दिग्गज भी शामिल होंगे। जिनसे युवकों को प्रेरणादायी जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर खेलरत्न डॉट ओआरजी है। लिंबाराम ने एशियन तीरंदाजी 1992 में भी स्वर्ण झटका। वहीं राष्ट्रमंडल तीरंदाजी 1995 की टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता।

Related Post