तीन दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 100 खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर
December 7, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/100-players-will-be-partipates-in-distt-table-tennis-championship/
जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे। नोएडा स्टेडियम में 15 दिसंबर से तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू होगी। टूनामेंट में प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम चुनी जाएगी। प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों की टीम भाग लेंगी। इसमें अंडर-10, 12, 15, 18 , 21, महिला और पुरष वर्ग के खिलाड़ियों में भिड़ंत होगी। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 दिसंबर तक सभी वर्गों के खिलाड़ियों को आवेदन देना होगा। ऐसा नहीं करने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। इसके लिए नोएडा स्टेडियम के टेबल टेनिस हॉल में संपर्क करना होगा।
जिला टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष मृदुल खिलनानी ने बताया जनपद में शिक्षा ग्रहण करने वाले और निवासी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। 10 दिसंबर के बाद ही खिलाड़ियों की संख्या की सही स्थिति की जानकारी हो पाएगी। कम से कम 100 खिलाड़ियों के प्रतियोगिता में भाग लेने की उम्मीद है।