ताइक्वांडो में प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा
July 25, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16425325.html
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: ऊंचा गांव के शिव धर्मशाला में आयोजित छठी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कनाडा से आए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत कुमार, प्रधान सुनील कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।
शिव धर्मशाला में 21 जुलाई से आयोजित चार दिवसीय छठी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ओडिशा, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा,दिल्ली से 540 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चार दिन तक चली प्रतियोगिता में सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। आयोजक व कोच वासु शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में कनाडा से आए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतर गुर सिखाए। बालिका के 46 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा की ¨रकी रावत प्रथम व जैपलिन दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के 46 किलोग्राम वर्ग में हरियाणा के राहुल प्रथम व आंध्रप्रदेश के ए.चंद्रा दूसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग के जूनियर में हरियाणा के साहिल व दिल्ली के प्रशांत प्रथम रहे। जबकि आंध्रप्रदेश के टी दुर्गा व राजस्थान के मोहित दूसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ स्वर्ण व रजत पदक दिए गए।