ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हर दिन पांच घंटे पसीना बहा रहे खिलाड़ी

June 2, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16127911.html

अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाली व‌र्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए शहर के चार खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं। हाल ही में थाईलैंड में स्वर्ण पदक झटकने वाले तनिष्क शर्मा, मुरली साह, हर्ष गुप्ता और यश अवाना हर दिन पांच से छह घंटे कठिन अभ्यास कर रहे हैं और पसीना बहा रहे हैं।

सभी खिलाड़ी पावर ब्रेकिंग, हैंड नाइफ ब्रेकिंग, पुम्से जैसी तकनीक का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अलावा दोनों खिलाड़ी लेग वर्क और पंच पर भी काम कर रहे हैं। तकनीक को निखारने के साथ-साथ स्टेमिना पर भी काम किया जा रहा है। हर दिन डेढ़ से दो घंटे जिम में पसीना बहा रहे हैं। कोच सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि तनिष्क शर्मा चैंपियनशिप में जूनियर ब्वॉयज वर्ग में अंडर 75 किलोग्राम वर्ग और मुरली साह ओवर 85 किलोग्राम वर्ग में भाग लेंगे। चैंपियनशिप में दक्षिण कोरिया के अलावा अन्य कई देशों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। ऐसी में कठिन चुनौती मिलनी तय है। इसे ध्यान में रखते हुए चारों खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गौरतलब है कि चारों खिलाड़ियों ने पिछले दिनों थाईलैंड में हुई फ‌र्स्ट इंपरर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी अपना लोहा मनवाया था और स्वर्ण पदक झटका था।

Related Post