ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते दस पदक

May 5, 2017

3rd India invitational Taekwondo Championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15967941.html

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित तीसरी ओपन इंडिया इंविटेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वसुंधरा ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और दस पदक जीते हैं। विजेताओं को आयोजक दिल्ली ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया है। मुख्य कोच प्रेम ¨सह बिष्ट ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

बालिका टीम के कोच अनूप भंडारी ने बताया कि सब जूनियर बालिका टीम से अनुष्का भास्कर को अंडर-21 में पहली जीत दर्ज हुई। प्रियाश त्रिपाठी ने अंडर-20 में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी मिली। त्रिप्ती बिष्ट, पारूल रावत और प्राची भट्ट को रजत पदक मिला। जूनियर बालिका वर्ग से रिया बिष्ट व साक्षी बिष्ट ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, सब जूनियर बालक वर्ग में श्रेयांश ¨सह, रूद्रांश बिष्ट व अनमोल को पहले स्थान पर सफलता मिली। कैडेट वर्ग में वरुण को कांस्य व जूनियर वर्ग में रूशिल चौहान ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Related Post