डॉ. सत्यपॉल मेमोरियल क्रिकेट में भिड़ेंगी 16 टीमें

September 22, 2017

Dr. Satyapallam will fight in Memorial cricket

Reference: http://www.khelratna.org/16-teams-will-participates-in-satya-paul-memoriel-cricket/

डॉ. सत्य पॉल मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। एपीजे स्कूल में 23 सितंबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता 25-25 ओवर के खेले जाएंगे। लीग कम नॉक आउट आधार पर प्रतियोगिता खेली जाएगी।

16 टीमों को चार समूह में बांटा जाएगा। लिहाजा प्रत्येक टीम को 3-3 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें अंकों के आधार पर प्रत्येक समूह से दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। टूर्नामेंट में एपीजे, पीएनसीए, मैरीगोल्ड स्कूल, बिलाबांग स्कूल, ऑल राउंडर एकेडमी, आरपीए, आदि टीमें भाग लेंगी। जनवरी 2003 के या इसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी नौवीं कक्षा या इसके नीचे की कक्षाओं के होने चाहिए। आयोजन समित के प्रवीण नागर ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। टीमें मुकाबलों के लिए तैयार हैं। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Post