डीपीएस और एमिटी ने जीत दर्ज की

October 10, 2017

DPS and Amity registered a win

Reference: http://www.khelratna.org/dps-and-amity-won-in-captain-shashikant-memoriel-cricket/

कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। नोएडा स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर एमिटी और डीपीएस ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं।

पहले मुकाबले में मॉडर्न स्कूल महज 43 रन बना सका। अखिल ने 15 रन बनाए। अमोघ ने 3, तलीन और वंश ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस ने 11वें ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। चैतन्य ने 15 रन बनाए। अमोघ मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरे मुकाबले में ग्लोबल इंटरनेशन स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 रन पर ऑल आउट हो गई। करन ने 18 रन बनाए। एमिटी के मयंक ने 5 रन देकर 4 विकेट झटके। वैशांत ने तीन विकेट लिए। अंकुर के नाबाद 23 और वैशांत के 10 रनों की मदद से एमिटी ने एकतरफा जीत हासिल की। मयंक मैन ऑफ द मैच बने।

Related Post