डीपीएस एकतरफा और कैंब्रिज रोमांचक मुकाबले में जीता

December 20, 2017, Noida

CricketDPS one-way and Cambridge won in exciting competition

Reference: http://www.khelratna.org/dps-and-cambridge-school-wins-in-ac-deb-cricket/

एसी देब अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में डीपीएस और कैंब्रिज स्कूल ने पहले दिन जीत दर्ज की। कैंब्रिज स्कूल के ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए मुकाबलों में डीपीएस ने एंजल्स पब्लिक स्कूल को हराया। वहीं कैंब्रिज स्कूल नोएडा ने कैंब्रिज इंदिरापुरम को रोमांचक मुकाबले में मात दी।

पहले मुकाबले में एंजल्स स्कूल ने 111 रन बनाए। टीम के दिव्यांशु ने 24, सागर ने 21, यश ने 28 रन बनाए। डीपीएस के मयंक ने दो विकेट लिए। डीपीएस ने अनमोल तुली की उम्दा 47 रनों की पारी की मदद से दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सम्यन गुप्ता ने 26 रनेां की पारी खेली। अनमोल तुली मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरे मुकाबले में कैंब्रिज स्कूल नोएडा ने तृषा चौधरी की शानदार 52 रनों की मदद से 133 रन बनाए। टीम के यश ने भी 23 रनों की अच्छी पारी खेली। कैंब्रिज इंदिरापुरम लक्ष्य से महज 7 रन पीछे रह गई। इस रोमांचक मुकाबले में इंदिरापुरम की टीम 126 रन बना पाई। इंदिरापुरम के आदित्य सिंह ने 58 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अयान ने 35 रन रन बनाए। दोनों ने टीम को जिताने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। तृषा चौधरी मैन ऑफ द मैच चुनी गईं।

School: Cambridge School

Related Post