डीपीएसजी पालम विहार टीम ने जीता फाइनल मैच

June 13, 2017

District U16 Cricket Competition

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16187408.html

गुरुग्राम -फरीदाबाद रोड पर एक ग्राउंड पर पिछले कई दिनों से किक्रेट एसोसिएशन ऑफ एनसीआर गुरुग्राम की तरफ से आयोजित अंडर 16 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला डीपीएसजी पालम विहार और निश्चय अकादमी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में डीपीएसजी टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 40 ओवर में 175 रन बनाए। इसके बाद बल्ले बाजी करने पहुंची निश्चय की टीम 135 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मुकाबले में डीपीएसजी की तरफ से हर्षित ने 53 और आर्यवीर ने 35 रन बनाए। निश्चय की तरफ से मोहित ने 40 और देव ने 30 रन बनाए। मुख्य अतिथि संजीव मंगला ने मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी दी। इस मौके पर यूएस मान, अजय चौधरी, अनूप ¨सह भांभू, ते¨जद्र ¨सह मान और रजनीश समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Related Post