डीपीएसजी टीम ने डेढ़ सौ रनों से राघव टीम को हराया

May 25, 2017

Under-16 District Level Competition

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16083265.html

संदर्भ की घातक गेंदबाजी की बदौलत डीपीएसजी टीम ने राघव क्रिकेट अकादमी टीम को 150 रनों के अंतराल से हरा दिया। गुरुग्राम -फरीदाबाद रोड पर एक ग्राउंड पर किक्रेट एसोसिएशन आफ एनसीआर गुरुग्राम की तरफ से आयोजित अंडर 16 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बुधवार को डीपीएसजी व राघव क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया था। जिसमें डीपीएसजी टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 229 रनों का स्कोर किया। टीम के बल्लेबाज हर्षित ने 47 और रोनित ने 36 रनों का योगदान दिया।

वहीं राघव अकादमी के गेंदबाज हिमेश व रिषी ने 3-3 विकेट हासिल की।

जीत के लिए 230 रनों का टारगेट लेकर बल्लेबाजी करने उतरी राघव अकादमी टीम ने की शुरुआत खराब रही ओर पूरी टीम 79 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई। टीम के धवल लाल व अविन राय ही 22 व 14 रनों का योगदान दे सके।

उधर डीपीएसजी टीम के गेंदबाज सन्दर्भ ने 5 विकेट और अभिनव 2 विकेट हासिल किए।

Related Post