डीएवी में होगी 15 से अंतरस्कूल शतरंज प्रतियोगिता
July 13, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16354584.html
साहिबाबाद : डीएवी चंद्रनगर में आगामी 15 जुलाई से दो दिवसीय अंतरस्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल ¨प्रसिपल डॉ अर्चना कौल ने बताया कि गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अगुवाई में यह आयोजन किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन की ओर से नोएडा, गाजियाबाद समेत पूर्वी दिल्ली के स्कूलों को प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता चैंपियनशिप ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कोच रामकुमार सागर ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-8,10, 13, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक – बालिकाओं को शामिल होने का मौका मिलेगा। अनुमान है कि प्रतियोगिता में 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।