डांस स्पोर्ट्स के लोकनृत्य में अंशिका, अपूर्वा और हिमांशी ने बाज़ी मारी
July 6, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/anshika-apurva-himnshi-wins-folk-dance-competition/
गाज़ियाबाद स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप में शहर के नृतकों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई. लोहिया नगर के हिंदी भवन में आयोजित प्रतियोगिता में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. लोकनृत्य स्पर्धा के विभिन्न वर्गों में अंशिका, अपूर्वा और हिमांशी अव्वल रहीं. इस मौके पर वर्ल्ड कप योग के स्वर्ण पदक विजेता तेजस्वी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
जिन्दल पब्लिक स्कूल व ग़ाज़ियाबाद डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिन्दल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामअवतार जिन्दल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । प्रतियोगिता में क्लासिकल , सेमी क्लासिकल , लोकनृत्य , फ़्रीस्टायल , हिप हॉप , कोंटेंपरेरी आदि नृत्य स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया. मोदीनगर , साहिबाबाद , मुरादनगर , वसुंधरा , वैशाली व गजियाबाद मुख्य शहर की नृत्य प्रतिभाओं ने भाग लिया. कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम कार्यक्रम के अंत में मौजूद रहे.
विभिन्न वर्गों में इन्हें मिला पहला स्थान
लोकनृत्य: अंशिका, अपूर्वा, हिमांशी.
सुपर मॉम : रचना वार्ष्णेय
हिप हॉप : रचना बनर्जी, सृष्टि शर्मा, कृष त्यागी.
कंटेम्पररी : निकिता.
बॉलीवुड : नव्या, स्पर्श, आदित्य, सान्वी, अनुपम, वाणी, श्रेयांशी.
क्लासिकल: श्रेया, देवांशी, अगम्या, ख़ुशी, अंजलि, राशि.
सेमि क्लासिक : मौली, श्रव्या, अनन्या, अनुष्का, दिव्या, परुषी, साँची.