डांस प्रतियोगिता में छाए प्रतिभागी

June 7, 2017

Super Dance of Faridabad

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16150266.html

जासं, फरीदाबाद : द पैलेस सेक्टर 21डी के सामने कनेजा डांस ऑफ सोल की ओर से सोलो डांस चैंपियनशिप सुपर डांसर ऑफ फरीदाबाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। टीवी चैनल रियलिटी शो झलक दिखलाजा की विजेता कोरियोग्राफर शम्पा गोपीकृष्ण जज के तौर पर उपस्थित थीं। प्रतियोगिता को 5 से 10 और 11 से 15 दो आयुवर्ग में आयोजित हुई।

जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर वैभव अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर चैरी खन्ना व तृतीय स्थान पर गर्व ¨सघल रहे। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रिया शर्मा, द्वितीय स्थान पर नव्या अरोड़ा व तृतीया स्थान दीक्षा रहीं। आयोजक कशीना ऋषि ने सभी को कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद दिया।

Related Post