ट्रायल में हिस्सा लेने पहुंची 55 फुटबॉलर
May 1, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15947296.html
सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का ट्रायल रविवार को शुरू हो गया। पहले दिन बालभारती पब्लिक स्कूल में ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें फुटबॉलरों ने दमखम दिखाया। ट्रायल में जिले की 11 खिलाड़ियों समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों की कुल 55 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। वहीं बरेली मंडल के सचिव मून रॉबिन्सन, आरिफ नजमी, मुकेश सब्बरवाल और जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव वाजिद अली चयनकर्ता की भूमिका में हैं।
सोमवार को सुबह सात बजे से नोएडा स्टेडियम में अंतिम चरण का ट्रायल होगा। उसके बाद चैंपियनशिप के लिए 27 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। टीम की घोषणा के नोएडा में ही एक कोचिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 15 मई से पांच जून तक पंजाब के फगवाड़ा में होगा। चैंपियनशिप का आयोजन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और पंजाब स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।