टेबल टेनिस में छाई जेकेजी एकेडमी
April 26, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15920022.html
सब जूनियर के मुकाबलों में विभोर गर्ग ने दक्ष त्यागी को 3-1 से मात देकर की ट्रॉफी पर कब्जा किया। बालिका वर्ग में राधा प्रिया गोयल ने जीत हासिल की। अंडर-18 जूनियर वर्ग में विभोर गर्ग ने शिवम चंद को कड़े मुकाबले में 3-2 अंक से हार का मुह दिखाया। वहीं, राधा प्रिया ने माहिका दीक्षित को फिर से 3-0 से एक तरफा मात दी। गाजियाबाद जिला टेबल टेनिस कमेटी के प्रमुख ऋषिराज त्यागी की मानें तो अंडर-21 बालक वर्ग में अनिकेत मलिक और संदीप के बीच कड़ी टक्कर हुई, जिसमें अनिकेत ने 3-2 अंक के स्कोर से जीत दर्ज की।
बालिका वर्ग में राधा गोयल को 3-1 से महिका दीक्षित के खिलाफ जीत मिली। पुरुष वर्ग में अनिकेत मलिक को वरूण गुप्ता के साथ मुकाबले में 3-0 से एक तरफा हार मिली। टूर्नामेंट के अंतिम और विमन मुकाबले में राधा प्रिया गोयल ने महिका दीक्षित को इस बार भी 3-0 से एक तरफा मात देकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के पूर्व निर्देशक विजय भारद्वाज और एमिटी स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीला ऐथले ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। इस दौरान कोच सुमित महेश चन्द शर्मा, कोच रोबिन के अलावा कंचन चौधरी व अन्य कोच मौजूद रहे।