टेबल टेनिस में चमके जेकेजी, डीपीएस इंदिरापुरम के खिलाड़ी

August 9, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-tebel-tinesn-16512404.html

न्यू ईरा स्कूल में बीेते आयोजित 11वीं स्पो‌र्ट्स इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की बालक टीम ने जूनियर श्रेणी के मुकाबले में प्रथम रही। वहीं बालक के सीनियर श्रेणी मुकाबले में डीपीएस इंदिरापुरम की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग जूनियर और सीनियर श्रेणी मुकाबले में डीपीएस इंदिरापुरम की टीमों ने ही पहला स्थान हासिल किया।

टेबल टेनिस कोच विभोर खरे ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जीतने वाले अधिकांश खिलाड़ी जेकेजी टेबल टेनिस एकेडमी में अभ्यास करते हैं। टूर्नामेंट का आयोजन गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस कमेटी की ओर से किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर आशु वर्मा ने शिरकत की और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस कमेटी के संयोजक ऋषिराज त्यागी और न्यू ईरा स्कूल के चेयरमैन राजीव मलिक और प्रधानाचार्य डा. किरण दिलवाल ने भी होनहार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

Related Post