टेनिस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन

April 14, 2017

Deuce Academy Open Tennis Tournament

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15850513.html

ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्टेडियम में खेले जा रहे ड्यूस एकेडमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार शाम को शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-18 के बालक व बालिका वर्ग की खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाली टूर्नामेंट में सभी कैटेगरी के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग के क्वार्टरफाइनल मैच में हिताक्न्य ने वरिजा को 4-0 से व श्रद्धा कश्यप ने रियांशी खारी को 4-0 से हरा कर मैच जीत लिया। सेमीफाइनल में हिताकन्या ने खुशी नागर को 4-0 व श्रद्धा कश्यप ने खुशी श्रीवास्तव को 4-0 से हरा कर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मुकाबले में श्रद्धा कश्यप ने हिताकन्या को 6-3 से हरा कर जीत हासिल की। बालिका अंडर-16 आयु वर्ग के फाइनल मैच में श्रद्धा कश्यप ने तनिष्क दत्ता को 6-0 से हरा कर जीत हासिल की। अंडर-18 बालक वर्ग में हुए फाइनल मुकाबले में विशाल कुमार ने हिमांशु ¨सह को 4-0 से हरा कर जीत हासिल की।

Related Post