टीटी में जीती अर्थला की अदिति

July 27, 2017

Aditi in TT won

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16439217.html

हींडन वायुसेना स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 की खिलाड़ी अदिति ने टीटी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है, वहीं डबल वर्ग में कांस्य पदक से उन्हें संतोष करना पड़ा। अदिति के पिता अजय ने बेटी की जीत पर खुशी प्रकट की है।

अर्थला में रहने वाले अजय ने बताया कि उनकी बेटी अदिति ¨हडन वायुसेना स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में कक्षा-7वीं की छात्रा है। अदिति ने दिल्ली में हुई टीटी प्रतियोगिता में एकल और डबल मुकाबले में हिस्सा लिया। अदिति ने इस प्रतियोगिता के 9 मुकाबलों में 8 मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया। फाइनल में अदिति ने तुगलकाबाद केवी-2 की छात्रा आस्था को 7-11, 9-11 और फिर 9-11 अंक के स्कोर से मात दी। वहीं, डबल मुकाबलों में अदिति-गार्गी की सामूहिक जोड़ी ने टैगोर गार्डन केवी टीम को हराने के बाद तुगलकाबाद टीम से सामना किया। मगर इसमें अदिति-गार्गी की जोड़ी को हार मिली। इसके लिए उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। विजेता व उपविजेता अदिति को आयोजकों ने स्वर्ण व कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया।

Related Post