टाइगर्स के साथ प्रीमियर फुटसल में दहाड़ लगाएंगे ग्रेनो के अनुपम

September 16, 2017

Premier Futsal Season 2

Reference: http://www.khelratna.org/anupam-represents-telgu-tigers-in-premier-futsal-championship/

प्रीमियर फुटसल सीजन 2 में ग्रेटर नोएडा के अनुपम विश्वकर्मा तेलगु टाइगर्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. शहर का यह उदीयमान खिलाड़ी फुटसल में भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुका है. मुंबई और बेंगलुरु में प्रतियोगिता के मुकाबले खेले जायेंगे.
तेलगु टाइगर्स का पहला मुकाबला चेन्नई सिंघम्स से मुंबई में खेला जाएगा. 19 सितम्बर को टीम अपना दूसरा मुकाबला केरला कोबराज से खेलेगी. 21, 22 , और 23 सितम्बर को भी टाइगर्स के मुकाबले बेंगलुरु में होंगे. प्रतियोगिता में 6 टीम भाग ले रहीं हैं. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले 26 सितंबर से दुबई में खेले जायेंगे. अनुपम ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत की है. सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.
आई लीग फुटबॉल ले लिए भी चयन हुआ था
अनुपम की प्रतिभा का अंदाज़ा इसी से इसी से लगाया जा सकता है कि उनका चयन अंडर 19 आई लीग 2014 फुटबॉल के लिए हिन्दुस्तान क्लब से भी हुआ था, लेकिन चोट के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके थे. स्पेन में 2017 में हुई एएमएफ़ अंतर्राष्ट्रीय फुटसल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. केरला और कोच्चि की टीम से फुटसल की कई प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. उनके प्रशिक्षक मोहम्मद रफीक कई वर्षों से उन्हें खेल की बारीकियां सीखा रहे हैं.

Related Post