जूनियर गोल्फ ख़िताब के लिए 67 गोल्फर आज से लगाएंगे स्ट्रोक

August 22, 2017

Northern India Junior Golf Tournament

Reference: http://www.khelratna.org/67-golfer-fight-for-northern-india-junior-golf-title/

नोएडा गोल्फ कोर्स में पहली बार होने वाले नॉर्दर्न इंडिया जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट में देशभर के 67 गोल्फर ख़िताब के आमने-सामने होंगे. मंगलवार से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में नोएडा गोल्फ कोर्स के भी कई खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे. नोएडा गोल्फ कोर्स में प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ए, बी और सी कैटेगरी में आज से खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के गोल्फर भाग लेंगे. इसमें आदिल बेदी, राघव चुग, हर्षजीत सेठी, आर्यमान, आदि गोल्फर ख़िताब के लिए आमने सामने होंगे। नोएडा गोल्फ कोर्स के अमल झा, सुखमन सिंह, अक्षत शर्मा, चित्रार्थ जेठी और विनम्र आनंद अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए चिपिंग और पटिंग करते दिखेंगे. नोएडा गोल्फ कोर्स के गोल्फर इस वर्ष लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी उलटफेर कर चौका सकते हैं. वहीँ होम गोल्फ कोर्स होने का लाभ भी नोएडा के गोल्फरों को मिलेगा.

Related Post