जूडो में जीते चार स्वर्ण सहित पांच पदक

May 9, 2017

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-15989847.html

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : जूडो में जिला के खिलाड़ियों का दबदबा बढ़ रहा है। सोमवार को जिला करनाल में खेली गई 7 वीं राज्य स्तरीय रूरल गेम जूडो प्रतियोगिता में खेल कर लौटे खिलाड़ियों ने 5 खिलाड़ियों ने पदक जीत कर जिला का नाम रोशन किया।

सीनियर जूडो कोच महेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी जिला से खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमें लड़के व लड़कियां शामिल थी। जिला के अजित स्टेडियम गांव धनवापुर सेंटर के खिलाड़ी सोनू ने 45 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं 55 किलोग्राम वर्ग में पृथ्वी ने स्वर्ण पदक और 50 किलो ग्राम वर्ग में निशी ने स्वर्ण पदक व 81 किलोग्राम वर्ग में राहुल ने स्वर्ण पदक जीता है। 60 किलोग्राम वर्ग में अतुल ने रजत पदक हासिल किया। कोच ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में खेलने जाएंगे।

Related Post