जूडो चैंपियनशिप का जोरदार आगाज
August 23, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-sports-16584333.html
गुरुग्राम : मंगलवार को गांव धनवापुर अजीत स्टेडियम में जूडो खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबले के साथ चैंपियनशिप का आगाज हुआ। जूडो गेम के जनक रहे जापान के डॉ. जिगारो कानो की याद में 20 वीं डॉ. जिगारो कानो जूडो चैंपियनशिप में बुधवार को लड़कियों वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। जिला जूडो एसोसिएशन के महासचिव व आयोजक, जूडो कोच महेंद्र कुमार ने बताया कि जूनियर वर्ग के 30 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अंकित व जतीन द्वितीय स्थान पर रहा तो 35 किलोग्राम वर्ग में पंकज प्रथम व द्वितीय स्थान पर विनायक रहा। 40 किलोग्राम वर्ग में प्रथम शिवांस व द्वितीय नीतिन रहा। 45 किलोग्राम वर्ग में जयवीर प्रथम व पवन द्वितीय और 50 में रवि प्रथम व गौतम द्वितीय रहा।
55 में हर्ष प्रथम व द्वितीय विजय रहा। प्लस 55 में श्रृद्धांशु व निपुल प्रथम व द्वितीय रहे। सब जूनियर में 18 किलोग्राम वर्ग में शान प्रथम व अभिनव द्वितीय रहे। 21 में आरूष व आर्यन प्रथम व द्वितीय और 24 में कैफ प्रथम व अर्पित द्वितीय स्थान पर रहे। 27 किलोग्राम वर्ग में प्रथम सक्षम अजीत स्टेडियम व सक्षम डीएवी स्कूल द्वितीय रहा। 32 में लक्ष्य व हर्ष और 36 निशित व युवराज प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। चैंपियनशिप में साढ़े 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें लड़के व लड़कियां शामिल हैं।