जीसस मैरी व सेंट जोसफ को मिली जीत – मयंक व देवांश बने मैन आफ द मैच

April 28, 2017, Greater Noida

Cricket4th S.N. Dubey memorial Cricket

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15930833.html

ग्रेटर नोएडा : डेल्टा सेक्टर स्थित जीसस एंड मैरी कांवेंट स्कूल परिसर में खेले जा रहे अंडर-13 क्रिकेट मैच में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में जीसस एंड मैरी व दूसरे मैच में सेंट जोसफ की टीम को जीत मिली। पहले मैच में टॉस जीतकर जीसस एंड मैरी कांवेंट स्कूल ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी समरविला स्कूल की टीम ने 11 ओवर में 30 बनाए। बल्लेबाज भव्य ने सर्वाधिक छह रन बनाए। गेंदबाज देवांश ने पांच व तुषार ने दो विकेट लिए। जवाब में जीसस एंड मैरी ने 3.4 ओवर में मैच नौ विकेट से जीत लिया। देवांश को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में रामईश इंटरनेशनल व सेंट जोसफ स्कूल के बीच मैच खेला गया। रामईश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए। उत्कर्ष ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। मयंक ने चार विकेट चटकाए। जवाब में सेंट जोसफ की टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। मयंक को मैन आफ द मैच चुना गया।

School: Jesus & Mary Convent School

Related Post