जीडी गोयनका व मयूर स्कूल को मिली जीत

April 20, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15883900.html

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : डेल्टा दो सेक्टर स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे द्वितीय अंगूरी देवी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेला गया। पहला मैच में मयूर स्कूल नोएडा ने एसेंट को नौ विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में जीडी गोयनका गाजियाबाद ने 13 रनों से शानदार जीत हासिल की।

बुधवार सुबह टॉस जीत कर पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरी एसेंट स्कूल नोएडा ने निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाज राहुल ने 37 गेंद में नौ चौके व एक छक्के जड़ कर 58 रन, अंशुल ने 27 गेंद में 57 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज हर्षित ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट व साहिल ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में मयूर स्कूल ने एक विकेट खोकर 165 रन बना कर मैच जीत लिया। बल्लेबाज जयेश ने 68 गेंद में 125 रनों की पारी खेली व असनित ने 29 गेंद में 27 रन बनाए।

हर्षित ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिए। जयेश को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में जीडी गोयनका गाजियाबाद व जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के बीच मैच खेला गया। जीडी गोयनका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाज अमन वर्मा ने 34 गेंद में 52 रन व भव्य ने 58 गेंद में 70 रनों की पारी खेली। गेंदबाज विनीत ने दस रन देकर एक विकेट लिए। जवाब में जेनेसिस ग्लोबल स्कूल की टीम 162 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज मिथलेश ने 23 गेंद में 45 रन व राजवीर ने 22 गेंद में 26 रन बनाए। गेंदबाज यज्ञ ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। भव्य को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Related Post