जिले के चार खिलाड़ियों ने विजय दिलाई

June 15, 2017

UP Drop Rollball Association

Reference: http://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-dropball-team-raised-sri-lanka-s-champions-trophy-1139263.html

गाजियाबाद के चार खिलाड़ियों के दम पर भारतीय ड्रॉप रोबॉल टीम ने श्रीलंका में चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। अंतरराष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पद अपने नाम किया। श्रीलंका से लौटने के बाद गाजियाबाद के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। साउथ एशियन ड्रॉप रोबॉल संघ द्वारा श्रीलंका के कोलंबो में 6 से 10 जून तक अंतरराष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के महासचिव और सेठ मुकंदलाल इंटर कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी राहुल देव गौतम ने बताया कि ड्रॉप रोबॉल खेल स्कूल गेम्स में शामिल है। साथ ही यूनिवर्सिटी स्तर पर भी इसे शामिल किया जा रहा है। इस साल 29 से 31 जनवरी को नासिक में राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता हुई थी। इसमें गाजियाबाद के चार खिलाड़ियों का चयन श्रीलंका में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ था। गाजियाबाद के चारों खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 3-2 अंकों से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की है। जिले के ये खिलाड़ी खेले उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के महासचिव राहुल देव गौतम ने बताया कि श्रीलंका में भारत की तरफ से गाजियाबाद के सौरभ सिंह, हर्ष यादव, गौरव कुमार जतिन राजपूत ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को विजेता बनाया है। सम्मानित किया श्रीलंका से चैंपियन ट्रॉफी जीतकर लौटे गाजियाबाद के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागात किया गया। इनके स्वागत में सेठ मुकंदलाल इंटर कॉलेज और किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हेटा में कार्यक्रम आयोजित किए गए और इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यहां करते हैं अभ्यास गाजियाबाद के चारों खिलाड़ी सेठ मुकंदलाल इंटर कॉलेज में प्रतिदिन अभ्यास करते हैं।

उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ने सेठ मुकंदलाल इंटर कॉलेज को पश्चिम उत्तर प्रदेश का अभ्यास केंद्र बनाया हुआ है। ऐसे खेलते हैं ड्रॉप रोबॉल ड्रॉप रोबॉल खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है। हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। इसमें दो टीमों के बीच एकल, डबल, ट्रिपल में मुकाबला होता है। एक टीम में 6 खिलाड़ी खेलते हैं और पांच अतिरिक्त होते हैं। ड्राप रोबॉल खेल लांग टेनिस की तरह खेला जाता है, लेकिन इसमें रेकेट की जगह बॉल का प्रयोग किया जाता है। एक खिलाड़ी खेल को शुरू करते समय गेंद को टप्पा दिलाकर हथेली से दूसरी टीम के पाले में फेंकता है। प्रतिद्वंद्वि खिलाड़ी को भी हथेली से मारकर गेंद को वापस पहली टीम के पाले में फेंकना होता है। गेंद मैदान के बाहर फेंकने वाले खिलाड़ी को अंक गवाना पड़ता है। वर्जन… भारतीय ड्रॉप रोबॉल टीम का श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन रहा है। गाजियाबाद के चारों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो सका है। सभी का जोरदार स्वागत किया गया है। – राहुल देव गोतम, महासचिव, उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन

Related Post