जिले के खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान

June 23, 2017

9th National Federation Softball Championship

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16241709.html

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : पटियाला पंजाब में आयोजित 9वीं फेडरेशन राष्ट्रीय सॉफ्टबाल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम को ट्रॉफी जीताने में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। खिलाड़ियों के फरीदाबाद पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उनका फूलमाला से स्वागत किया।

पटियाला पंजाब में 18 से 20 जून तक आयोजित 9वीं फेडरेशन नेशनल सॉफ्टबाल चैंपियनशिप में देश भर से आठ टीमों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने भी भाग लिया। गांव पन्हैड़ा खुर्द निवासी खिलाड़ी पारस ने बताया कि हरियाणा की टीम में फरीदाबाद से सात खिलाड़ियों ने भाग लिया। सेक्टर-37 निवासी वैभव, राजू, निखिल, सहवाज, गांव झाड़सैंतली निवासी भगवान दास व सागर शामिल हैं। फाइनल मैच हरियाणा व छत्तीसगढ़ की टीम के बीच हुआ। फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर हरियाणा की टीम को ट्रॉफी दिलवाई। उपलब्धि के लिए कोच नवीन कौशिक ने फरीदाबाद के खिलाड़ियों को बधाई दी है। कोच नवीन कौशिक ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम में चयन के लिए शिविर लगाया जाता है, जिसमें पहले व दूसरे स्थान पर आने वाली टीम के खिलाड़ियों के अलावा चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भाग लेते हैं। हरियाणा की टीम में शामिल फरीदाबाद के सभी सात खिलाड़ी आगामी भारतीय टीम के चयन के लिए लगने वाले शिविर में भाग लेंगे।

Related Post