जिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब विहान, शौर्य और सिया ने अपने नाम किया

July 26, 2017

District Chess Championship

Reference: http://www.khelratna.org/vihan-shaurya-siya-wins-district-chess-championship/

नोएडा-ग्रेटर नोएडा शतरंज संघ और योजेम्स की ओर से आयोजित जिला शतरंज प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों का खिताब सिया, विहान और शौर्य ने अपने नाम किया। रविवार को राघव ग्लोबल स्कूल में समाप्त हुई प्रतियोगिता में अंडर-7 और अंडर-9 के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंदियों को शह और मात दी। विभिन्न वर्गों के विजेता खिलाड़ी प्रदेश शतरंज प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अंडर-9 के लड़िकयों के लड़कियों के वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल की सिया सिंह ने 4 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। सफायर इंटरनेशनल स्कूल की वेदिका गोर्लादीन 3 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। 3 अंक हासिल कर जेएसएस पब्लिक स्कूल की प्रीतम जोशी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। अंडर-7 के लड़कों के वर्ग में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के शौर्य सिसोदिया ने 6 अंक लेकर पहले स्थान पर कब्जा किया। कैंब्रिज स्कूल के ईशांत सिंह 5 अंकों के साथ उपविजेता बने। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के अर्जुन माहेश्वरी ने साढ़े चार अंक प्राप्त किए। वह तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-9 के लड़कों के वर्ग में विहान जैन ने 6 अंक प्राप्त कर खिताब पर कब्जा किया। समरविले स्कूल के ब्योम चौहान 5 अंकों के दूसरे स्थान पर रहे। इतने ही अंक प्राप्त कर रिषित चौहान ने तीसरा स्थान हासिल किया। योजेम्स के सीईओ दमनीष कुमार, जिला शतरंज संघ के सचिव केसी जोशी और राघव ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल सुप्रीति चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Related Post