छोटे बच्चों के बीच हुए स्के¨टग के जोरदार मुकाबले

July 27, 2017

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सेक्टर 23 पालम विहार में आयोजित स्के¨टग प्रतियोगिता में अंडर 6 में अश्रज भल्ला प्रथम और जेहान द्वितीय रहे। 6 से 8 आयु ग्रुप में सिद्धांत कुमार ने प्रथम,अनंत नरवाल द्वितीय और खुशब कक्कड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 8 से 10 लड़कियों में आनवी जैन प्रथम, विपशाना द्वितीय और सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। आठ से दस साल के ग्रुप में वेहान प्रथम, चैतन्या द्वितीय व यथार्थ तृतीय रहे। 10 से 12 में रितिका, गिरिशा, जिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। कोच राजकपूर ने बताया प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्के¨टग एसोसिएशन की तरफ से किया गया था।

Related Post