छह स्वर्ण के साथ डीपीएस नोएडा बना तैराकी चैंपियन

November 7, 2017

DPS Noida swimming champion with six gold

Reference: http://www.khelratna.org/dps-sworn-title-of-national-inter-dps-swimming/

राष्ट्रीय अंतर डीपीएस तैराकी चैंपियनशिप का ओवरआल विजेता नोएडा डीपीएस बना. सोमवार सेक्टर 30 स्थित स्कूल परिसर में समाप्त हुई प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल के तैराकों ने 6 स्वर्ण पदक झटके. मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस सोसायटी के चेयरमैन वीके शुंगलु और निदेशक डीआर सैनी मौजूद रहे.

डीपीएस नोएडा के आर्यन युवराज सिंह ने 50, 100, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक का स्वर्ण पदक झटका. श्लोक श्लोक अग्रवाल ने 200 मीटर फ्री स्टायल में सोने का तमगा अपने नाम किया. 2 स्वर्ण पदक रिले में मिले. डीपीएस नॉएडा ने 93 अंक बटोरकर पहला स्थान हासिल किया. 67 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मथुरा रोड डीपीएस रहा. 43 अंक लेकर पानीपत डीपीएस ने तीसरा स्थान पक्का किया. इस दौरान डीपीएस नोएडा की प्रिंसिपल कामिनी भसीन ने खिलाड़ियों को बधाई दीं.

Related Post