छह खिलाड़ी मंडल स्तर के लिए चयनित
May 25, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16082731.html
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : क्रीड़ा छात्रावास में दाखिला पाने के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल का सिलसिला शुरू हो गया। 22 मई से 27 मई तक जिला स्तर पर विभिन्न खेलों के लिए ट्रायल होंगे।
बुधवार को ग्रेटर नोएडा के अल्फा एक सेक्टर स्थित सेंट जोसफ स्कूल में ट्रायल सपन्न हुआ। ट्रायल के लिए दर्जनों खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया। जिला खेल अधिकारी अनिता नागर ने बताया कि बुधवार को हुए ट्रायल में वालीबॉल के चार खिलाड़ी रिया, महिमा, गोल्डी बैसोया व कनिष्क बैसला का चयन मंडल स्तर के ट्रयाल के लिए किया गया है। इसके अतिरिक्त बैड¨मटन में जय चौधरी व फुटबॉल में वंशराज भाटी का चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी 30 मई को मंडल स्तर पर ट्रायल में हिस्सा लेंगे। अगले चरण में अन्य खेलों के लिए शुक्रवार शाम चार बजे से सेंट जोसफ स्कूल में ही ट्रायल होगा। इस अवसर पर सेंट जोसफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू, खेल प्रभारी मनीष त्रिपाठी, कोच आलोक मिश्रा, अंकुर यादव, सुदेश,अमित ¨सह सहित अन्य लोग मौजूद थे।