छह अंडर-23 खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल

September 1, 2017

Reference: http://www.jagran.com/news/sports-six-players-from-afc-under-23-campaign-included-in-indian-squad-for-macau-asian-cup-qualifier-16637206.html?

नई दिल्ली, पीटीआइ। अंडर-23 के छह खिलाड़ियों को मकाऊ के खिलाफ पांच सितंबर को होने वाले एएफसी एशियन कप क्वालीफायर फुटबॉल मैच के लिए 24 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को पिछले महीने दोहा मे एएफसी अभियान के तहत टीम में जगह दी गई है।

भारतीय टीम शुक्रवार को मुंबई से बैंकाक होते हुए मकाऊ पहुंचेगी। भारत अभी छह अंकों के साथ ग्रुप ‘ए’ में शीर्ष पर है। हालांकि भारतीय टीम के कोच स्टीफन कांस्टेंटाइन का मानना है कि मकाऊ की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत के दिग्गज फुटबॉलर आइएम विजयन भी टीम के साथ एक पर्यवेक्षक के तौर पर मकाऊ जाएंगे।

टीम : गुरप्रीत सिंह संधू, सुब्रत पॉल, अल्बिनो गोम्स। प्रीतम कोंडल, लालरुआथरा, संदेश झींगन, अनस एडाथोडिका, अर्नब मंडल, सलम रंजन सिंह, नारायण दास, जैरी लॉरिनजुआला। उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, निखिल पुजारी, एवगनेसन लिंगदोह, राउलिन बोर्गेस, मुहम्मद रफीक, जर्मनप्रीत सिंह, अनिरुद्ध थापा, हालीचरण नारजरी। जेजे लालपेखलुआ, सुनील छेत्री, रॉबिन सिंह, बलवंत सिंह।

Related Post