चैंपियन सीरीज में खिलाड़ियों ने किया क्वार्टरफाइनल में प्रवेश

April 26, 2017

Lawn Tennis Championship Series Faridabad

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-15918822.html

जासं, फरीदाबाद: सेक्टर-12 खेल परिसर में चल रही नेशनल लॉन टेनिस चैंपियन सीरीज में मंगलवार को मेन ड्रा में लड़कियों के मुकाबले हुए। अंडर-14 में फरीदाबाद की उर्वशी ¨सह ने अनुष्का शर्मा को 7-5, 5-7 और 10-3 से हराया।

प्रकृति ने मन्ना नागपाल को 6-4, 4-6, 10-2 से हराया। भूमिका दहिया ने टीना शर्मा को 6-3, 6-4 से, काश्वी ने नैना गुलाटी को 6-5 से 6-7 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि अंडर-12 लड़कियों के मेन ड्रा में काश्वी ने दिव्या को 6-0-6-2 से, शुखमनी ने अदिति त्यागी को 6-0, 6-0 से, लक्ष्मी ने जया को 6-3, 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Related Post