चेस खिलाड़ी हर्षित व तनिष्का रही प्रथम
August 1, 2017Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16466920.html
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: झज्जर जिला के ब्लाक बहादुरगढ़ में हरियाणा चेस एसोसिएशन की तरफ से आयोजित 22वीं राज्यस्तरीय अंडर-7 व 15 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम के खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन रहा।
हरियाणा चेस एसोसिएशन के महासचिव नरेश शर्मा ने बताया कि जिले के खिलाड़ी हर्षित रतनानी ने लड़कों के अंडर-7 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और लड़कियों के अंडर-15 आयु वर्ग में गुरुग्राम की तनिष्का कोटिया प्रथम रही। लड़कियों के अंडर-7 आयु वर्ग में गुरुग्राम की आइशा वाधवानी द्वितीय स्थान पर रही। लड़कों के अंडर-15 आयु वर्ग में गुरुग्राम के आदित्य ढींगरा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी रहे।