ग्लिस्टेन क्रिकेट एकेडमी ने 119 रनों से दर्ज की जीत

May 8, 2017

2nd Glisten Cricket Tournament

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15986094.html

जागरण पब्लिक स्कूल (जेपीएस) के ग्राउंड पर चल रहे द्वितीय ग्लिस्टेन क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को दो मैच हुए। अंडर- 14 वर्ग के पहले मैच में ग्लिस्टेन क्रिकेट एकेडमी ने 119 रन से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में स्किल क्रिकेट एकेडमी ने 24 रनों से जीत हासिल की। विनर एकेडमी केकृष शर्मा और स्किल क्रिकेट एकेडमी के कुनाल कौशिक को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

पहले मैच में ग्लिस्टेन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसमें आयुष ने 45, अनुराग चौहान 32 और यश चौहान ने 21 रन बनाए। विनर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कृष शर्मा ने चार विकेट और धु्रव ने तीन विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनर की टीम 86 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसमें कृष शर्मा ने 19 और अंकुश नागर ने आठ रनों का योगदान दिया। ग्लिस्टेन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने तीन और सूरज शर्मा ने दो विकेट अपने नाम किया।

Related Post