ग्यारह नवंबर को तीन वर्गों में स्केटर दिखाएंगे दमखम

November 8, 2017

Skater will show talent in three sections

Reference: http://www.khelratna.org/yogems-skating-champioship-will-play-on-11th-nov/

अंतर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता 11 नवंबर को राघव ग्लोबल स्कूल में खेली जाएगी। 8 नवंबर तक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया जा सकेगा। इसमें अंडर-6 से लेकर 14 तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

लड़के और लड़कियों के वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 4-6, 6-8, और 8-10 आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। आठ नवंबर को सात बजे शाम से पहले प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़कियों को पंजीकरण कराना होगा। एक खिलाड़ी स्पीड की एक ही स्पर्धा में भाग ले सकेगा। लाइव स्कोर www.yogems.com की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। योजेम्स के प्रमुख और आयोजक दमनिश कुमार ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से नई प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी। जिसे विभिन्न प्लेटफार्म पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

Related Post