गौरांगी, तशना, आरिणी ने जीता शतरंज खिताब

January 22, 2018, Noida

ChessDistrict Chess Competition

Reference: http://www.khelratna.org/gaurangi-tashana-aarini-win-chess-championship/

योजेम्स जिला शतरंज प्रतियोगिता के विभिन्न्न वर्गों में गौरांगी, तशना, आरिणी आदि खिलाड़ियों ने खिताबी जीत हासिल की। रविवार को सेक्टर ग्लोबल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

अंडर-7 में एपीजे स्कूल के रोश जैन पहले स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में प्रेसीडियम स्कूल की आरिणी भंडारी अव्वल रहीं। अंडर-9 में शिव नाडर स्कूल के तशना अग्रवाल ने बाजी मार ली। लड़कियों के वर्ग में जेबीएम स्कूल की गौरांगी अव्वल रहीं। अंडर-11 में एपीजे स्कूल के आदित्य सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में एमिटी स्कूल की प्रिया ने जीत हासिल की। अंडर-15 में एपीजे स्कूल दिल्ली के विनायक त्रिपाठी ने बाजी मारी। लड़कियों के वर्ग में ज्ञानश्री पब्लिक स्कूल की रिया तिवारी ने खिताबी जीत हासिल की। वेदांत मेनन, विहान जैन, आद्या गोयल, गर्विता धीरज दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। शौर्य सिसोदिया, अर्जुन माहेश्वरी, इताशा, दिवा अग्रवाल, यथार्थ मंगलानी, ऋषि सिंह, अशविया, परमियाट बरुआ, मान गर्ग, केशव माहेश्वरी, रिया तिवारी प्रियवंदा मेहरोत्रा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

School: Apeejay School, Shiv Nadar School, JBM Global, Apeejay School, Apeejay School, Gyanshree School

Student: Rosh Jain, Tashna Aggarwal, Gaurangee Mehrotra, Aditya Singh, Vinayak Tripathy, Riya Tiwari

Tournament: Students Chess Championship (Open) - January (U7, U9, U11, U15)

Related Post