गुरु हरियाणा ने चैलेंजर्स को हराया
April 26, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-15918849.html
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : शहर में खेली जा रही बास्केटबाल लीग में मंगलवार को अंडर 15 आयु वर्ग में लड़कियों की टीमों के बीच गुरु हरियाणा व चैलेंजर्स टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में 34-26 से गुरु हरियाणा टीम ने जीत दर्ज की। वहीं अंडर 15 लड़कों की टीम गुरु हरियाणा ने स्टार्स टीम को कड़े मुकाबले में 41-40 के स्कोर से हराया। तीसरा मुकाबला वारियर्स व चैम्प्स टीमों के बीच खेला गया था जिसमें 49-29 से चैम्प्स से जीत दर्ज की।
सेक्टर 57 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में खेली जा रही जिला स्तरीय बास्केटबाल लीग में 40 से ज्यादा टीमें भाग ले रही है। 18 मई तक खेले जाने वाली लीग में लड़के व लड़कियों की टीम शामिल है।
लीग में टीमों के चार अलग-अलग ग्रुप बना गए है। जिसमें हर ग्रुप से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1-1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50-50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। तीसरे स्थान पर रहने वाली चारों टीम को 20 -20 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।