गुरुग्राम बास्केटबाल क्लब टीम रही प्रथम
September 28, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-sports-16777178.html
जासं, गुरुग्राम: खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय खेलों में बुधवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लड़कियों के अंडर-14 आयु वर्ग के बास्केटबाल के मुकाबले खेले गए। बास्केटबाल कोच राजेंद्र ¨सह ने बताया कि प्रथम स्थान पर गुरुग्राम बास्केटबाल क्लब टीम प्रथम रही।
फाइनल मुकाबला एयर फोर्स स्कूल टीम के साथ खेला गया था जिसमें 32-11 के स्कोर से गुरुग्राम क्लब जीतने में कामयाब रहा। तीसरे स्थान पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम टीम रही। तीसरे स्थान के लिए बाल भारती पब्लिक स्कूल टीम के साथ मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में 15-9 के स्कोर से जीत दर्ज कर ताऊ देवीलाल स्टेडियम टीम तीसरे स्थान पर रही।
अंडर-17 वर्ग के मुकाबलों का फाइनल मुकाबला गुरुग्राम बास्केटबाल क्लब व ताऊ देवीलाल स्टेडियम टीम के बीच खेला गया था। माना जा रहा था कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कड़ा खेला जाएगा लेकिन गुरुग्राम बास्केटबाल क्लब टीम 16-9 के स्कोर से जीतने में कामयाब रही। तीसरे स्थान के लिए एयर फोर्स स्कूल टीम रही।