गुरुग्राम टीम ने दिल्ली को हराकर जीती ट्रॉफी
May 29, 2017ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शनिवार देर रात तक खेले गए महिला क्रिकेट लीग 2017 के फाइनल मैच में गुरुग्राम टीम ने दिल्ली टीम को 6 विकेट से जीत लिया। 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने 126 रनों का स्कोर किया। वहीं गुरुग्राम टीम ने 4 विकेट पर 127 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
लीग में 4 टीमें भाग ले रही थीं। जिस में नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद व गुरुग्राम की टीम शामिल थी। इस मौके पर महिला क्रिकेट लीग की निदेशक निशा ठाकुर, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा, सूरजपाल ¨सह अम्मू, भारती तनेजा अन्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि हरियाणा विधान सभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। संतोष यादव ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा व खेलों में आगे आना होगा। आज दुनिया में महिलाओं को खेलों में भी बराबर का हक दिया गया है और खेलों में महिलाएं नाम रोशन कर रही हैं।