गढ़वाल हिरोज ने शिमला यंग के खिलाफ गोल की झड़ी लगाई, 10-0 से हराया
August 9, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/garhwal-heroes-beated-shimla-yong-by-10-0/
डीएसए सीनियर डिविजन ओपन क्लब फुटबॉल में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गत वर्ष की उपविजेता गढ़वाल हिरोज ने शिमला यंग को 10-0 से करारी शिकस्त दी। अंबेडकर स्टेडियम में हुए मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने गोल की हैट्रिक लगाई। दूसरे मुकाबले में एयरफोर्स पालम ने एनयूएससी को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया।
गढ़वाल हिरोज पूरे मैच में शिमला यंग की टीम पर हावी रहा। गढ़वाल हिरोज के डेनी और अमान ने हैट्रिक गोल दागे। चार्ल्स ने दो, कमल रावत और विकास ने भी टीम के लिए गोल किए। इस मुकाबले में गढ़वाल की टीम ने गोल की झड़ी लगाते हुए प्रतिद्वंदी टीम को उबरने का मौका ही नहीं दिया। शिमला यंग एक या दो बार ही गढ़वाल के गोल पोस्ट के नजदीक पहुंच पाई। दूसरे मुकाबले में एयरफोर्स पालम के विक्टर और किरण के गोल की मदद से नेशनल यूनाइटेड एससी को 2-1 से हराया। प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जा रहे हैं।