गगन ने हासिल किया कांस्य पदक
May 24, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16075779.html
जासं, फरीदाबाद : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मोहना गांव के गगन ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में 35 देशों में खिलाड़ियों ने भाग लिया था। गगन ने 21 किलोग्राम भार वर्ग में मुकाबला करते हुए तीसरे स्थान पर रहे।
मंगलवार को मोहना गांव के ग्रामीणों ने गगन का जोरदार स्वागत किया। गगन के प्रशिक्षक जितेंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर गगन ने काफी मेहनत की थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गगन ने कई पदक हासिल किए हैं। गगन के पिता दयाराम ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उम्मीद है कि वह भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन करेगा।