खेल : सर्कल कबड्डी में गुरुग्राम खंड टीमों को जलवा
August 29, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-sports-16616622.html
सोमवार को अलग अलग जगह पर जिला स्तरीय स्कूली खेलों को आयोजन हुआ। जिसमें पालम विहार स्थित रायल ओक पब्लिक स्कूल में लड़कों के वर्ग की सर्कल कबड्डी इवेंट में अंडर 19 लड़कों की टीमों का फाइनल मुकाबला गुरुग्राम खंड टीम व सोहना खंड टीमों के बीच खेला था जिसमें कड़े करीबी मुकाबले में 20-17 अंक से गुरुग्राम खंड टीम विजेता रही। अंडर 17 आयु वर्ग टीमों का फाइनल भी गुरुग्राम खंड व सोहना खंड टीमों के बीच खेला गया था जिसमें गुरुग्राम टीम 20-17 से जीतने में कामयाब रही।
———
लड़कियों के स्के¨टग मुकाबले :
अंडर 11 के 1 हजार मीटर मुकाबले में अक्षिता प्रथम, कृष्णा द्वितीय ओर तृतीय मान शर्मा रही। अंडर 14 के 1 हजार मीटर इवेंट में याजया प्रथम,इशिता द्वितीय और यशिका तृतीय रही।
अंडर 17 के एक हजार मीटर इवेंट मुकाबले में अकांक्षा प्रथम, रिया द्वितीय, कनिका तृतीय रही और अंडर 19 के 1 हजार मीटर इवेंट में रागनी प्रथम, पूर्ति द्वितीय रही।
—————
लड़कों की कुश्ती ::
ताऊ देवीलाल स्टेडियम में कुश्ती के मुकाबले हुए। अंडर 11 कुश्ती के 20 किलो ग्राम वर्ग के मुकाबले में दिनेश प्रथम, 22 में गौरव और 26 में आदर्श प्रथम रहा। 30 में आर्यन व 32 तनिष और 34 में बंसत प्रथम रहा।
अंडर 14 के 32 किलो ग्राम वर्ग में सचिन प्रथम, सतवंत द्वितीय रहे। 35 में मनीष प्रथम, रितिक द्वितीय और 38 अमिश व 41 में ¨पअू प्रथम, योगेश द्वितीय और 45 में देवेंद्र प्रथम व 49 में हरदीप प्रथम, नितिन द्वितीय रहे।
अंडर 17 के 42 किलो ग्राम वर्ग में हसन प्रथम, गगन द्वितीय और 46 में मनजीत प्रथम व तरूण द्वितीय व 50 में मोहित , दिपांशु प्रथम व द्वितीय रहे। 54 में दीपक प्रथम और सूरज द्वितीय रहा। 58 में हर्ष प्रथम ओर 63 ललीत प्रथम व अंशू द्वितीय रहा।
76 में तरूण प्रथम व पियूष द्वितीय रहा।
वहीं ग्रीको रोमन इवेंट में अंडर 17 के 46 किलो ग्राम वर्ग में ध्रूव प्रथम, 63 में जतीन, 76 में हर्ष प्रथम रहा। अंडर 19 के 57 में सोहित, 74 में अक्षय, 84 में संजीव प्रथम रहे।
———–
जूडो इवेंट :::
गांव धनवापुर स्थित अजीत स्टेडियम में खेले गए जूडो मुकबाले में लड़कियों के अंडर 19 के 40 किलोग्राम वर्ग में रवीना प्रथम, 44 में सिमरण, 48 में रेखा, 52 में वंदना विजेता रही।